हरिद्वार जनमत। मीडिया प्रभारी गुलाम बशीर सकलैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज खानकाहे शराफतीया सकलैनिया में हुजूर गाजी मियां साहब की सरपरस्ती में उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष ताहिर सकलैनी द्वारा शाह सकलैन अकेडमी ऑफ इंडिया की हरिद्वार यूनिट के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी हाफिज जान मोहम्मद सकलैनी को सौंपी गई है। मुस्लिम धर्म गुरु शाह मोहम्मद सकलैन मियां हुजूर के दुनिया भर में लाखों मुरीद है और मुरीद अपने पीरो मुर्शिद से बेशुमार फैज़ पाते हैं। वहीं पीरो मुर्शीद भी अपने मुरीदो को बेशुमार नवाजते हैं। पीरों मुर्शीद शाह मोहम्मद सकलैन मियां हुजूर के नाम से मुल्के हिंदुस्तान में एक एकेडमी कायम है, जो शाह सकलैन अकेडमी ऑफ इंडिया के नाम से जानी जाती है। अकेडमी की यूनिटें तमाम बड़े बड़े शहरों में खिदमते खल्क को लेकर बेहतर तरीके से अंजाम दे रही है जैसे की गरीब बच्चों की शादियां अकेडमी अपनी पूरी जिम्मेदारी से करती है और सैकड़ों जोड़ो की शादियां अलग अलग शहरों में अकेडमी करा चुकी है। जैसे कि मुंबई महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, बिहार, मध्यप्रदेश, उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश के अलग अलग शहरों में ये काम लगातार जारी है।
कुछ दिन पहले हरिद्वार में रह रहे वन गुज्जरो का बाढ़ की चपेट में आने से भारी नुकसान हुआ था तो वहा भी शाह सकलैन अकेडमी ने राहत सामग्री के साथ साथ जरुरत मंद लोगों की कैश द्वारा भी पूर्ण रूप से सहायता की थी।