बदायूं- लग्जरी गाड़ी, आलीशान मकान, खेत में ट्यूबवैल फिर भी अंतोदय राशन कार्ड का लाभ ले रहे प्रधान के पिता जी

उत्तर प्रदेश

बदायूँ जनमत। उसावां ब्लॉक क्षेत्र के गांव बबई भटपुरा के वर्तमान ग्राम प्रधान ने अपने ही पिता का अंतोदय राशन कार्ड बनवा लिया है। बता दें ग्राम प्रधान के पास लग्जरी गाड़ी, आलीशान मकान, खेत में ट्यूबवैल भी है इसके बावजूद वह गरीब का हक़ मार रहा है। लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है।
देश व प्रदेश की सरकार गरीबों के कल्याण के लिए अंतोदय एवं बीपीएल कार्ड बनाकर उन्हें फ्री राशन मुहैया करा रही है। वहीं योगी सरकार ने पिछले दिनों फोर व्हीलर कार, मकान, ट्यूबेल एवं शस्त्र लाइसेंस धारकों के राशन कार्ड कटवा कर गरीब पात्र लोगों को इसका हकदार बनाया था। लेकिन, कुछ रसूखदार लोग अभी भी गरीबों को जनकल्याणकारी योजनाओं से मिलने बाले लाभ को हड़प रहे हैं। उसावां ब्लॉक के गांव बबई भटपुरा के वर्तमान ग्राम प्रधान पर लग्जरी गाड़ी, आलीशान मकान एवं खेत में ट्यूबवैल है। इसके बावजूद अपने पिताजी के नाम अंतोदय का राशन कार्ड भी बनबा रखा है। जिसका वह प्रति महा राशन ले रहे हैं।

गांव बबई भटपुरा निवासी मोनू पुत्र सुक्की ने दातागंज उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए। बताया कि प्रधान अंतोदय राशन कार्ड बनवाकर लाभ ले रहा है। पत्र में ही मोनू ने मांग की है प्रधान का राशन कार्ड निरस्त कर मेरा राशन कार्ड बनवाने का कष्ट करें। उसने पत्र में लिखा है कि मेरे पास जमीन भी नहीं साथ ही मेरे घर की स्थिति बेहद खराब है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *