बदायूँ जनमत। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जनपद के सभी 15 ब्लॉकों पर कांग्रेस कमेटी द्वारा धरना प्रदर्शन, नुक्कड़ सभा कर सक्षम अधिकारियों को ज्ञापन दिए गये। जिला मुख्यालय पर जिला अध्यक्ष ओंकार सिंह के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट स्थित अंबेडकर पार्क पर धरना प्रदर्शन करते हुए 5 सूत्री ज्ञापन जिला प्रशासनिक अधिकारी प्रभा शंकर को दिया गया। उधर जिला अध्यक्ष ओंकार सिंह, प्रदेश सचिव जितेंद्र कश्यप, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता सिंह, पीसीसी सदस्य उपासना सिंह व इगलास हुसैन सलारपुर ब्लाक की पलिया झंडा ग्राम में हुई नुक्कड़ सभा में शामिल रहे। ब्लॉक जगत पर ब्लॉक अध्यक्ष सोनपाल सिंह, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता सिंह, उपासना सिंह एवं जिला अध्यक्ष ओंकार सिंह ने धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। ब्लाक कादरचौक में जिला उपाध्यक्ष वीरेश तोमर, ब्लॉक अध्यक्ष ओमवीर शाक्य ने धरना प्रदर्शन कर पांच सूत्री ज्ञापन बीडियो को दिया। ब्लॉक वजीरगंज में ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष सोमेंद्र यादव, जिला महासचिव लोकपाल सिंह एवं पीसीसी सदस्य एवं जिला सचिव हाजी नुसरत अली ने ग्राम उदयपुर में प्रेसवार्ता की तथा ब्लॉक पर पांच सूत्री ज्ञापन दिया। ब्लॉक बिसौली में ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र चौहान, जिला सचिव वीर सिंह, जिला महासचिव लोकपाल सिंह ने धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। ब्लॉक आसफपुर में जिला उपाध्यक्ष सोमेंद्र यादव, ब्लॉक अध्यक्ष नरेश पाल सिंह ने धरना प्रदर्शन कर सक्षम अधिकारी बीडीओ को ज्ञापन दिया। ब्लॉक इस्लामनगर में ब्लॉक अध्यक्ष हर प्रसाद शर्मा, जिला सचिव एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मुशर्रफ अली, जिला उपाध्यक्ष व पीसीसी सदस्य सोमेंद्र यादव ने ज्ञापन दिया। ब्लॉक के कामों में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रविशंकर, जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह यादव, युवा कांग्रेस के मीडिया राज्य संयोजक मनोज कुमार, जीत पाल सिंह यादव, सद्दाम हुसैन आदि ने नुक्कड़ सभा करते हुए धरना प्रदर्शन कर पांच सूत्री ज्ञापन वीडिओ को दिया। सहसवान ब्लाक पर ब्लॉक अध्यक्ष रामपाल सिंह, जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राजवीर यादव, जिला महासचिव वसीम कुरेशी ने ज्ञापन दिया। ब्लॉक समरेर में ब्लॉक अध्यक्ष निसार अहमद, पीसीसी सदस्य छोटेलाल भुर्जी, जिला सचिव राम सिंह कश्यप, जिला सचिव इदरीश अली ने 5 सूत्री ज्ञापन ब्लॉक के सक्षम अधिकारी को सौंपा। ब्लॉक दातागंज में ब्लॉक अध्यक्ष अजहर हुसैन, जिला सचिव वीरेश यादव ने धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
ब्लाक म्याऊं में ब्लॉक अध्यक्ष रामपाल शाक्य, पीसीसी सदस्य प्रेम बाबू जाटव ने धरना प्रदर्शन कर पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा। ब्लॉक उसावां में ब्लॉक अध्यक्ष सुशील कश्यप, जिला सचिव ओमेंद्र सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ब्लॉक उझानी में नगर अध्यक्ष अरुण पाराशर, जिला सचिव डॉ खलील अहमद, जिला सचिव अवधेश श्रीवास्तव, जिला सचिव मुजाहिद अली ने धरना प्रदर्शन कर बीडिओ को ज्ञापन सौंपा। ब्लाक अंबियापुर में ब्लॉक अध्यक्ष अनुग्रह सिंह, जिला मुख्य महासचिव अंकित चौहान, जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष राजवीर सिंह, पीसीसी सदस्य सद्दाम हुसैन ने धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। इस प्रकार जनपद की 15 ब्लाकों पर कांग्रेसजनों ने राहुल गांधी ने जो पांच प्रश्न लोकसभा में पूछे थे उन पांचों प्रश्नों को मुद्दा बनाकर ज्ञापन दिया गया।