IIT-BHU में छात्रा से गैंगरेप के तीन आरोपी गिरफ्तार, भाजपा आईटी सेल के हैं पदाधिकारी

उत्तर प्रदेश

जनमत एक्सप्रेस। यूपी के वाराणसी में आईआईटी बीएचयू में छेड़छाड़ और गैंगरेप मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। वाराणसी पुलिस ने दो महीने बाद लंका थाना क्षेत्र से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान लंका थाना क्षेत्र के बृज इंक्लेव कॉलोनी निवासी कुणाल पांडेय, जिवधीपुर बजरडीहा के आनंद उर्फ अभिषेक चौहान और सक्षम पटेल को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से बुलेट बाइक मिली है। पकड़े गए तीनों आरोपी भाजपा आईटी सेल के पदाधिकारी हैं।
आईआईटी बीएचयू परिसर में एक नवंबर की रात को छात्रा टहल रही थी। उसी दौरान उसके साथ गैंगरेप किया गया था। पुलिस ने इस मामले में छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया था, जिसके विरोध में छात्रों ने बीएचयू आईआईटी परिसर में कई दिनों तक प्रदर्शन किया था। कुछ दिनों बाद छात्रा से पूछताछ के बाद रेप की धाराएं भी मुकदमे में जोड़ी गई थीं। आरोप है कि रात डेढ़ बजे छात्रा अपने साथी छात्र के साथ परिसर में टहल रही थी, तभी बुलेट पर तीन लोग आए और उसके साथी छात्र को दूर ले गए। वहीं, छात्रा को गन प्वाइंट पर लेकर न्यूड वीडियो बनाया। जब छात्रा के साथ आरोपी रेप की कोशिश करने लगे तो छात्रा ने चिल्लाना शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपी छात्रा को धमकी देते हुए फरार हो गए थे।
न्यूड ही छात्रा वहां से भागकर एक प्रोफेसर के आवास में जाकर शरण ली थी। प्रोफेसर ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम को सूचना देकर बुलाया था और छात्रा को उनके हवाले कर दिया था। इसके बाद कई दिनों तक छात्रों ने परिसर में प्रदर्शन किया था। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस समेत क्राइम ब्रॉन्च की चार टीमें लगी हुई थी। वाराणसी पुलिस ने रविवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। (साभार : NBT)               

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *