बदायूॅं जनमत। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा पूर्व मंत्री आबिद रज़ा को राष्ट्रीय कार्यकारणी में सम्मिलित कर राष्ट्रीय सचिव नामित किए जाने पर आज शुकवार को भी जिले भर में खुशी की लहर दौड़ती रही। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में मिष्ठान वितरण का सिलसिला जारी रहा।
ककराला में नवाजिश खान के नेतृत्व में मिष्ठान वितरण किया गया। इस मौके पर राहत खान, चांद खान, लईक खान, मोहमद मियां अंसारी, नदीम अख़्तर, सलीम, जुबैर खान, आदि लोग मौजूद रहे।
सहसवान में सलीम अहमद खान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया गया। इस मौके पर जावेद खान, मोहमद मियां, आमिर अली, चौधरी मेहमूद हसन, इकबाल फारूकी, हाशिम अली खान, राजू, चंदरकेश यादव, नितिन सक्सेना, विक्रम सक्सेना, हरिओम शाक्य, अप्पू सक्सेना, असिब, फुरकान, पप्पू, जाफर, चौधरी बाबर, भगत यादव आदि लोग मौजूद रहे।
सिविल लाइन रेलवे स्टेशन के पास महेश सक्सेना के नेतृत्व में मिष्ठान वितरण कर आबिद रज़ा समर्थकों ने खुशी का इजहार किया। जिसमें मुख्य रूप से मून सक्सेना, विकार अहमद, गब्बर कश्यप, अजय कश्यप, आशू कपूर, अभिषेक शंखधर, मोनू ठाकुर, राहुल पटेल, अन्नी पाठक आदि लोग मौजूद रहे।
ग्राम आरिफपुर नवादा पर मोतशाम सिद्दीकी के नेतृत्व में मिस्ठान वितरण किया गया। जिसमें कारी अतीक उर रहमान, अनीस सिद्दीकी, मोहमद मियां गाजी, हस्सान सिद्दीकी, नौशाद, फिरासत, भसीम, सरताज, हसीम, गौस अहमद अजमत, मुबाहिद, सारिक सिद्दीकी, माजिद, मुजाहिर, भूरे, संतोष, मुकेश आदि लोगों ने खुशी का इजहार किया।
इस्लामनगर में सहसवान विधायक प्रतिनिधि राशिद कुरैशी के नेतृत्व में मिठाई बांटी गई। जिसमें फहीम अल्वी, जावेद कुरैशी, मुजाहिद खान, मोहम्मद आलम, शाहिद, फकरे अहमद, राजू कुरैशी, बिट्टन अल्वी, मोहमद मियां अल्वी आदि लोग मौजूद रहें। इसके अतिरिक्त ग्राम बिनावर में आबिद रज़ा समर्थक मौलाना असलम कादरी, जाबिर हुसैन अंसारी, आसिफ रजा अंसारी, तालिब रजा, दिलशाद रजा, फारूकी, शमसुल, इरफान सलमानी आदि लोगों ने श्री रज़ा को राष्ट्रीय सचिव के पद से मनोनीत होने पर बधाई दी व एक दूसरे को मिठाई खिलाई।