पत्रकारों पर हो रही दमनकारी कार्यवाही का पुरजोर विरोध किया जाएगा : सुधाकर शर्मा

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। आसफपुर पत्रकार एसोशिएशन की मासिक बैठक में पत्रकारों पर हो रहीं झूठी एफआईआर का मुद्दा जोरशोर से उठाया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार सुधाकर शर्मा ने कहा कि पत्रकारों पर हो रही दमनकारी कार्यवाही का पुरजोर विरोध किया जाएगा। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार मुकेश वशिष्ठ ने कहा कि समाज के दर्पण को धुंधला न होने दें। श्री वशिष्ठ ने कहा कि पत्रकारों को एकजुट रहने और आपसी सामंजस्य से काम करने की महती आवश्यकता है। वरिष्ठ पत्रकार आईएम खान ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे दर्ज होने बन्द नहीं हुए तो संगठन व्यापक आंदोलन और धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा। पत्रकारों का उत्पीड़न किसी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में राजेश दीक्षित, राघवेंद्र शर्मा, बंटू तिवारी, हर्षित मिश्रा, दानवीर सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किये एवं एकस्वर से पत्रकारों पर हो रही दमनात्मक कार्यवाही का विरोध किया।
बैठक में आसफपुर से वरिष्ठ पत्रकार राजेश दीक्षित फौजी, हर्षित मिश्रा, राघवेंद्र शर्मा, विनीत दीक्षित, दानवीर सिंह, दबतोरी से वरिष्ठ पत्रकार एडवोकेट विजय भान सिंह, ओरछी से दीपक ठाकुर और पुनीत ठाकुर, फैजगंज बेहटा से आशीष तिवारी, बंटू तिवारी समेत तमाम पत्रकार बन्धु शामिल हुए।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *