दस और ग्यारह मई को मनाया जायेगा 66 वां सालाना उर्स ए शाह शुजाअत अली मियां

धार्मिक

बदायूँ जनमत। सूफ़ी ए बा सफ़ा, पेशवा ए अतकिया ओ अस्फिया हज़रत किब्ला शाह शुजाअत अली मियां रहमतुल्लाह अलैह का 66वां उर्स शरीफ़ हर साल उर्दू के शव्वाल माह की 8, 9 तारीखों में कस्बा ककराला में मनाया जाता है। इस साल दो रोज़ा 66वां सालाना उर्स मुबारक दिनांक 10 व 11 मई दिन मंगलवार, बुधवार को मनाया जाएगा।
उर्स ए शुजाअत अली मियां की सभी रस्में हज़रत शाह मुहम्मद सक़लैन मियाँ हुज़ूर की सरपरस्ती में अदा की जायेंगी। उर्स का आग़ाज़ हर साल की तरह 8 शव्वाल मुताबिक 10 मई 2022 बरोज़ मंगल को परचम कुशाई की रस्म के साथ किया जाएगा।
जुलूसे परचम कुशाई हमेशा की तरह बाद नमाज़े ज़ुहर दोपहर 3 बजे ज़ियारत शरीफ़ से उठाया जाएगा और यहां से रवाना होकर अपने तयशुदा रास्तों से गुज़रता हुआ दरगाह शाह शुजाअत अली मियां पर पहुंचेगा और उर्स का परचम नस्ब कर दिया जायेगा।
रात को बाद नमाज़े इशा 9 बजे दरगाह शरीफ़ पर तक़रीरी प्रोग्राम होगा।
उर्स के दूसरे दिन यानी 11 मई बरोज़ बुधवार को सुबह 11 बजे कुल शरीफ़ होगा। बता दें कि पिछले दो वर्षों से कोरोना व लॉकडाउन के कारण उर्स सरकारी गाइडलाइन के तहत हुआ और कार्यक्रम नहीं हो सके थे। इस साल उर्स के सभी कार्यक्रम परंपरागत तौर से अदा किए जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *