बदायूँ जनमत। जिले के उसहैत और बिनावर के थानाध्यक्ष रहे सौरभ सिंह के कंधे पर एक और स्टार लग गया। वह एसआई से इंस्पेक्टर बन गये। खास बात यह है कि जिस दिन उनकी पदोन्नति हुई उसी दिन एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने प्रभारी निरीक्षक दातागंज का प्रभारी भी नियुक्त कर दिया।
कार्यभार संभालते ही उन्होंने कोतवाली परिसर में समस्त स्टाफ की बैठक कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कहा जल्द ही गांवों के चौकीदारों की मीटिंग लेकर दिशानिर्देश दिए जाएंगे। इसके साथ ही नगर में पुलिस फोर्स के साथ पैदल मार्च किया। जानकारी के अनुसार सौरभ सिंह जहां भी तैनात रहे वहां अपनी तेजतर्रारी, ईमानदारी और कर्मठता की विशेष पहचान से जाने जाते रहे हैं। नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जनता के सहयोग से क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखी जाएगी। उन्होंने जनता से भी अपील करते हुए कहा कि कहीं पर भी संदिग्ध गतिविधियां या बाहरी व्यक्ति के बारे में पता चलता है तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दें।
जनप्रतिनिधियों, भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं सहित प्रतिष्ठित व्यापारियों द्वारा नवनियुक्त इंस्पेक्टर का जोरदार स्वागत किया गया।