यरूशलम जनमत। फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अल-जज़ीरा के पत्रकार शिरीन अबू अकलेह की बुधवार को तड़के, वेस्ट बैंक में गोलीबारी में घायल होने के कारण मौत हो गई। मंत्रालय ने बताया कि शिरीन अबू अकलेह के चेहरे पर गोली लगी थी और उसके तुरंत बाद ही उनकी मौत हो गई। यरुशलम के अल-कुद्स समाचार पत्र के लिए काम करने वाले एक अन्य फलस्तीनी पत्रकार भी गोलीबारी में घायल हो गए, लेकिन उनकी हालत अब स्थिर है।
उत्तरी वेस्ट बैंक के जेनिन कस्बे में इज़राइली सेना की कार्रवाई के दौरान यह गोलीबारी हुई। शिरीन की मौत पर पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने शोक जताया है और कड़े शब्दों में इजराइल की आलोचना की। उन्होंने लिखा, ‘सिर में गोली मारी। इजराइली सैनिकों ने एक और पत्रकार को खामोश कर दिया, लेकिन वो शिरीन की स्टोरी को नहीं रोक सके। UN को इस मामले में एक जांच गठित करनी चाहिए, जिससे पता चल सके कि आखिर किस स्नाइपर ने पत्रकार को मारा है।’
बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी हुई थी
अलजजीरा की पत्रकार निदा इब्राहिम ने कहा कि शिरीन की मौत से जुड़े वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके सिर में गोली लगी है। रोते हुए उन्होंने कहा कि वह एक सम्मानित पत्रकार थीं जो 2000 से अलजजीरा के लिए काम कर रही थीं। जब उन्हें गोली मारी गई उस समय उन्होंने एक बुलेट प्रूफ जैकेट भी पहनी थी, जिस पर प्रेस लिखा हुआ था।