बदायूॅं जनमत। स्वाट टीम और वजीरगंज थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक किलो 530 ग्राम अफीम बरामद हुई है। बरामद माल की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में तकरीबन 30 लाख रुपए है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी झारखंड के रहने वाले हैं।
पुलिस के मुताबिक यह गिरफ्तारी इलाके के गांव सिंगथरा तिराहे के पास से चेकिंग के दौरान हुुई है। मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया। तलाशी में इनके पास से अफीम निकली तो पुलिस दोनों को थाने ले आई। यहां पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम देवीलाल निवासी थाना नामकोम और मुन्ना नायक निवासी जिला रांची प्रांत झारखंड बताया। बरामद माल की तौल की गई तो वजन एक किलो 530 ग्राम निकला।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि झारखंड में बहुतायत में अफीम की खेती होती है। वहां के किसानों से सस्ते दाम में माल खरीदने के बाद उसे यूपी लाकर मोटे मुनाफे के साथ बेच देते हैं। पूरा सफर रोडवेज से तय करते हैं और समय-समय पर बसें बदलते रहते हैं, ताकि कहीं से मुखबिरी हुई भी हो तो पुलिस के हाथ न लग सकें। माल लाने से पहले उसका सैंपल भेजा जाता है। सैंपल पसंद आने पर ग्राहक से फोन पर डीलिंग होती है और इसके बाद माल ले आते हैं। माल लाने के बाद पुराना नमूना देखकर ही संबंधित व्यक्ति को माल देकर रकम लेते हैं और वापस लौट जाते हैं। एसएचओ धनंजय पाण्डेय ने बताया कि आरोपियों से अफीम खरीदने वाले ग्राहकों की भी तलाश जारी है, ताकि उनकी गिरफ्तारी भी की जा सके।