बदायूॅं जनमत। पुलिस से हुई लापरवाही का खामियाजा आज उसहैत, दातागंज समेत कई जगह के धार्मिक स्थल भुगत रहे हैं। पुलिस ने परमिशन रिन्यूअल न होने के कारण सभी धार्मिक स्थलों से साउंड (सुराही) उतरवा दिए हैं। ऐसे में न तो मंदिरों में साउंड पर प्रार्थना हो पा रही है और न ही मस्जिदों में अज़ान। वहीं लोग परमिशन करवाने को एसडीएम दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं।
जिले में सभी ऐसे धार्मिक स्थल जिनकी साउंड बजाने की परमिशन नहीं है या पुरानी परमिशन रिन्यूअल नहीं कराई गई है उनका साउंड (सुराही) पुलिस ने उतरवा दीं हैं। वहीं कुछ जगह पुलिसया लापरवाही भी सामने आई है।
दातागंज तहसील के कस्बा उसहैत निवासी मोअज्जम खां आदि ने बताया कि उन्होंने जामा मस्जिद समेत अन्य कई परमिशन रिन्यूअल कराने को करीब डेढ़ माह पहले दरख़्वास्त लगाई थी। जिसके चलते थाना पुलिस ने मस्जिदों में जाकर सर्वे भी किया था लेकिन, अपनी रिपोर्ट लगाकर कागजात वापस नहीं किए। जिस कारण परमिशन रिन्यूअल नहीं हो सकी। और अब परमिशन दिखाने को कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस की इस लापरवाही के जिम्मेदार हम लोग तो नहीं हैं। फिर क्यों सुराही उतरवाई गईं।
उधर इस संबंध में एसडीएम दातागंज धर्मेंद्र सिंह ने कहा है कि आदेशानुसार जिन धार्मिक स्थलों की परमिशन नहीं हैं फिल्हाल उनका साउंड बंद कराया गया है। परमिशन हो जाने के बाद साउंड चालू हो जायेगा।