बदायूॅं जनमत। न्यू हॉप्स पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल ककराला में समर कैम्प का शुभारंभ हुआ। समर कैम्प में बच्चों ने खूब मनोरंजन किया। इसी के साथ साथ अतिरिक्त क्रिया कलापों को सिखाने का विशेष रूप से ध्यान रखा गया। स्कूल के सभी बच्चों में कैम्प के प्रति अत्यंत हर्ष एवं उत्साह दिखा, वहीं सीखने के प्रति उत्सुक नज़र आये। कैम्प के प्रथम दिन के क्रियाकलापों में इंडोर गेम्स टियारा मेकिंग एवं मेहदी अहम रहे।
आपको बता दें स्कूल द्वारा समर कैंप के जरिए छात्र-छात्राओं को हुनरमंद बनाने का प्रयास किया जा रहा है। कई वर्षों से इस स्कूल में समर कैम्प लगाया जाता रहा है। समर कैम्प लगने से बच्चों ने रचनात्मक कार्य सीखे और अपने हाथों कलाकृतियां भी बनाईं। बच्चों में रचनात्मकता, सृजनशीलता, कला कौशल का विकास करने के लिए समर कैम्प को सफल बनाने के लिए प्रधानाचर्या सहित समस्त स्टाप मौजूद रहा।