बदायूं-‌‌ पति के साथ दोबारा विवाह कर मुख्यमंत्री विवाह योजना का लाभ लेने की शिकायत पर जांच करने पहुंचे एसडीएम

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। ब्लाक उसावां परिसर में 14 दिसंबर 2022 को मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत प्रधान व सचिव से सांठगांठ कर लाभ लिए जाने की शिकायत पर एसडीएम जांच करने पहुंचे। जानकारी के अनुसार गांव मिर्जापुर अतिराज की एक लड़की की शादी जिला कासगंज के रहने वाले युवक सूर्य प्रताप के साथ हुई थी। जिसमें बबई भट्टपुरा निवासी शिव प्रताप सिंह ने जिलाधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए शिकायत की थी कि इस महिला ने लाभ लेने के लिए लोभ लालच में आकर अपने ही पति सूर्यप्रताप से पुनः फेरे ले लिए और आवेदक ने सचिव हरिओम व ग्राम प्रधान सतीश चन्द्र से मिलकर 51 हजार रुपए का फर्जी सरकारी लाभ ले लिया। जबकि महिला का विवाह 3 साल पहले हो चुका है और उसके एक डेढ़ साल की बेटी भी है। इधर शिकायत मिलते ही जिलाधिकारी ने एसडीएम दातागंज को जांच शौप दी थी, जिसके चलते आज दातागंज एसडीएम धर्मेंद्र सिंह पहले बबई भट्ठपुरा पहुंचे जहां शिकायत कर्ता शिव प्रताप के न मिलने से चले आए फिर आरोपी यशवीर के गांव मिर्जापुर अतिराज पहुंचे और ग्रामीणों से जानकारी कर बयान दर्ज़ किए। इधर शिकायतकर्ता शिव प्रताप सिंह ने बताया कि वह दवाई लेने के लिए बरेली आए हुए है उपजिलाधिकारी दातागंज से फोन पर अपना पक्ष रख दिया है। सबूत के तौर पर वर का राशन कार्ड दस्तावेज व स्वयं आरोपी महिला की सास की फोन रिकॉर्डिंग भेज दी है। जिसमें खुद सास व सूर्यप्रताप की मां ने कबूल किया है कि उनके लड़के सूर्य प्रताप के पत्नी शिवानी व डेढ़ साल की बच्ची भी है। एसडीएम दातागंज धमेंद्र सिंह ने बताया मैं जांच कर गोपनीय रिपोर्ट व सबूत जिलाधिकारी को सौंप दूंगा। अग्रिम कार्यवाही वही करेंगे। इधर क्षेत्र में इस शिकायत को लेकर ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाएं भी हो रहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *