बदायूॅं जनमत। हाईवे किनारे तालाब के समीप अधेड़ महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला की शिनाख्त बिसौली के चारबाग मोहल्ला निवासी ममता के रूप में हुई है। मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही महिला को परिजन व सम्बन्धियों द्वारा पीएम न कराने की जिद को दरकिनार कर पुलिस ने शव को जिला मुख्यालय भेज दिया। मंगलवार अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे कुछ लोगों ने बदायूं मार्ग स्थित डिग्री कालेज के समीप स्थित तालाब के किनारे एक अधेड़़ महिला का शव देखा तो अफरा तफरी मच गई। सूचना पर बिसौली कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। महिला की शिनाख्त नगर के मोहल्ला चारबाग निवासी ममता पुत्री वीरेंद्र (35) के रूप में हुई। परिजनों के मुताबिक ममता जन्म से ही मानसिक बीमार थी। वह जब तब घर से निकल जाती और इधर उधर घूमकर वापस आ जाती। बीते वर्ष उसके पिता वीरेंद्र की बीमारी से मौत हो गई थी। बीते दिन ममता घर से निकली तो वापस नहीं आई। मंगलवार को जब एक महिला का शव पड़ा होने की सूचना मिली तो परिजन व मोहल्ले वाले घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। परिजन व सम्बन्धी महिला के शव का पोस्टमार्टम न कराने की जिद करने लगे। इंस्पेक्टर संजीव कुमार शुक्ला ने सभी को बमुश्किल समझाया। श्री शुक्ला ने बताया कि महिला मंदबुद्धि बताई जा रही है। घटना की जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।