बदायूॅं जनमत। चेयरपर्सन फात्मा रज़ा ने एमआरएफ सेंटर पर बने नंदन वन में पौधारोपण किया। बदायूं पालिका चेयरपर्सन फात्मा रज़ा ने समस्त सभासदों व पालिका स्टाफ का सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर सभासद कनीज फात्मा, अनवर खान, ग्रीष शुक्ला, मो अनवर, वाहिद अली, अरविंद, नईम, हुमा, गुलशन बी, रेशम देवी, ममता, अख्तरी, आशीष, हारून गौस, अरविंद राठौर, अतुल रस्तोगी, नाजरीन, किशोर, मनोज, श्रीमती जया, फिरोज, भागदेवी, शजमा, प्रेमलता, जीनत, मुकेश साहू, और पालिका के अधिकारी कृष्ण गोपाल चंद्रा अवर अभियंता सिविल, टिंकू सिंह राजस्व निरीक्षक, लवी कुमार राजस्व निरीक्षक, रजनीश शर्मा कार्यालय अधीक्षक, मोहमद स्वाले डीपीएम स्वच्छ भारत मिशन, नावेद इकबाल गनी लिपिक, सचिन सक्सेना लिपिक आदि मौजूद रहे।
