बदायूॅं जनमत। जिले की नगर पंचायत अलापुर में पूर्व चेयरमैन पर आरोप है कि उन्होंने अवैध रूप से नगर पंचायत की ज़मीन पर गैस एजेंसी और दुकानों का निर्माण कराया है। इसकी शिकायत मिलने पर अधिशासी अधिकारी ने पूर्व चेयरमैन समेत उनके परिवार के सात लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किए हैं। साथ ही तीन दिन के अन्दर अपने प्रतिष्ठानों से संबंधित पत्राजात दिखाने को कहा गया है।
मामला नगर पंचायत अलापुर का है, अलापुर के वार्ड संख्या 14 निवासी दानिश उद्दीन पुत्र नजीब उद्दीन ने लिखित रूप से शिकायत की थी कि नगर पंचायत अलापुर की सरकारी भूमि (गाटा नंबर 116 रकवा 0.510) जो कि वार्ड संख्या 12 में स्थित है। इस भूमि को पूर्व चेयरमैन मु०अली हमजा उर्फ छुट्टन पुत्र मंजर हुसैन ने अपने कार्यकाल में स्वयं तथा अपने परिवार के लोगों को लाभ पहुंचाते हुए अवैध तरीके से नियम विरुद्ध गैस एजेंसी और दुकानों का निर्माण करा लिया है।
इस शिकायत पर एक्शन लेते हुए अलापुर के अधिशासी अधिकारी ने पूर्व चेयरमैन मु०अली हमजा उर्फ छुट्टन, मु० गुफरान, मु० रिज़वान पुत्रगण मु० उस्मान, मु० अज़हर, मु० ज़ुबैर पुत्रगण मु० उमर, खुर्शीद, मु० तनवीर पुत्रगण शफीक निवासीगण वार्ड संख्या 12 के खिलाफ नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में कहा गया है कि तीन दिन के अन्दर अपने प्रतिष्ठानों से संबंधित पत्राजात लेकर उपस्थित हों। जिससे शिकायत का निस्तारण किया जा सके, यदि निर्धारित अवधि के अंदर कार्यालय में उपस्थित नहीं होते हैं तो आपके विरुद्ध एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। जिसके जिम्मेदार आप सभी स्वयं होंगे।