बदायूं में गंगा का जलस्तर बढ़ने से खराब हुए हालात: हजार बीघा जमीन पानी में समाई, फसलें हुई चौपट

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। उसहैत क्षेत्र में गंगा नदी के जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि से करीब डेढ़ दर्जन गांवों की स्थिति भयाभय होती जा रही है। जहाँ कमलूनगला और बेहटी में कटान से दोनों गांव तबाह हो गए हैं। वहीं ग्रामीण अपने परिवार को लेकर उच्च प्राथमिक विद्यालय ललोमई और घसनगला में शरण लिए हुए हैं। गांव कमलूनगला और बेहटी की एक हजार बीघा जमीन तथा खिरिया हिमायूं खाम, गढ़िया गंगाराम खाम और गंगाराम पुख्ता की एक हजार बीघा से अधिक जमीन गंगा में समा चुकी है।
उधर जटा, प्रेमी नगला, जसवंत नगला, ठकुरी नगला, रैपुरा, कदम नगला समेत इस पार के गांव भखरी बेहटी, अस्मयारफतपुर, अहमद नगर बछौरा, कोनका नगला, देवकली खाम, हिम्मत नगर बझेड़ा, बल्ले नगला तथा कमलैयापुर में बाढ़ का पानी भर जाने से मक्का, बाजरा, मूंगफली आदि की फसलें चौपट हो गई हैं। जिससे किसान बेहद परेशान हैं।
इधर दातागंज के उपजिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने अटेना बाढ चौकी प्रभारी राकेश कुमार सिंह और लेखपाल राहुल व रामप्रताप सिंह के साथ जटा प्रेमी नगला और ठकुरीनगगला गांव का भ्रमण कर समस्याएं सुनीं। साथ ही लेखपालों को मोटरवोट तथा मेडिकल टीम हर समय उपलब्ध रखने का निर्देश दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को जिला अधिकारी के समक्ष रखकर शासन से सहायता की मांग की जाएगी ।
उपजिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि फसलों के सर्वेक्षण का कार्य लेखपालों को सौंप दिया गया है, पूरा होते ही शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *