भारतीय दिव्यांग सेवा समिति की बैठक: समस्याओं को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन, धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी

राजनीति

बदायूॅं जनमत। भारतीय दिव्यांग सेवा समिति ने मासिक बैठक की जिसमें, दिव्यांगों की मासिक पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर दिव्यांगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिलाध्यक्ष सदाकत खान ने कहा कि दिव्यांगों को अन्य समस्याओं का भी सामना करना पड़़ रहा है जैसे, अचानक से दिव्यांग पेंशन का रोका जाना, रोडवेज में दिव्यांगों के साथ अभद्रता करना। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही हमारी समस्याओं का समाधान होना चाहिए।
जिला अध्यक्ष सदाकत खान ने कहा सभी दिव्यांगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्रता के आधार पर आवास मिलना चाहिए। सरकार ने अपने घोषणा पत्र में कहा था अगर यूपी में हमारी दोबारा सरकार बनती है तो हम दिव्यांगों को 15 सौ रुपए प्रति महीना देंगे। लेकिन, 26 मई 2022 उत्तर प्रदेश सरकार के बजट में दिव्यांगों को 1000 महीना का बजट पास किया। जबकि 1500 पेंशन देना था। उन्होंने कहा कि मांगें पूरी न होने पर सभी दिव्यांगजन धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
इस मौके पर फितरत खान, सोहराब खान, सुधीस कुमार, किस्वर वेग, लुकमान खान, राम रतन, के रचनापाल कुमारी, रजनी, अजय मोरिया, शानू खान, शाहरुख कुरैशी, शकील अहमद, सचिन मोरिया, सत्येंद्र यादव, सकीना बेगम, सर्वेश कुमारी आदि मौजूद रहे।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *