बदायूॅं जनमत। उसहैत क्षेत्र के ग्राम कटरासआदतगंज निवासी बाबा खाटूश्यामजी और बालाजी के भक्त गौरव कुमार गुप्ता पुत्र सर्वेश कुमार गुप्ता खाटूश्याम जी का झंडा लेकर कटरासआदतगंज से सालासर बालाजी धाम के लिए पैदलयात्रा का व्रत लेकर चल पड़े हैं। पहले तो घर परिवार वालों ने इस कठोर व्रत को लेकर समझाया परंतु न मानने पर ग्रामीणों ने परिजनों के साथ जाकर हाथ में बाबा खाटूश्यामजी का झंडा लेकर यात्रा सफल होने की कामना करते हुए विदा किया।
24 वर्षीय गौरव कुमार गुप्ता ने बताया कि उन्होंने जो व्रत लिया है उसे पैदल चलकर पूरा करने के बाद ही लौटेंगे।कटरासआदतगंज (बदायूं) से शुरू यात्रा झुंझुनूं, सीकर और सालासर चुरू करीब आठ सौ किलोमीटर लम्बी यात्रा सफल होने के लिए सभी ग्राम वासियों ने शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर भोलेंद्र गुप्ता, सर्वेश गुप्ता, सौरभ गुप्ता, संतोष कुमार, अजय शर्मा, दिलशाद, विजय कुमार तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
