बदायूॅं जनमत। नगर पंचायत उसहैत के लोगों के लिए खुशखबरी है कि उनका नगर वाईफाई सीसीटीवी कैमरों से लैस हो गया है। नगर में होने वाली कोई भी गतिविधि अब तीसरी आंख में कैद हो जायेगी। वहीं इससे चोरी, हादसे व अन्य घटनाओं का खुलासा करने में भी आसानी होगी।
बता दें कि अब तक जिला बदायूं में मात्र दो कस्बें ऐसे हैं जो वाईफाई सीसीटीवी कैमरों से लैस हुए हैं। जिसमें एक कस्बा उसहैत है, इसके लगभग हर चौराहे पर एक एक वाईफाई सीसीटीवी कैमरा (कुल 12) बाकी केविल वाले कैमरे लगे हैं। इनका कंट्रोल रूम नगर पंचायत कार्यालय में बनाया गया है। चेयरमैन नबाव हसन ने बताया कि यह उनके लिए गर्व का विषय है। उन्होंने बताया कि वाईफाई कैमरे नगर पंचायत कार्यालय पर, कालसेन मंदिर पर, हनुमान मंदिर (पक्का पुल), ककराला चौराहा, नखासा चौराहा के अलावा संदिग्ध स्थानों पर लगाए गए हैं। इससे नगर में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी। साथ ही इनसे क्राइम भी काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकेगा।
