बदायूॅं जनमत। पोस्टमार्टम हाउस पर तैनात एक स्वीपर के लाश को खोलते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वहीं जिम्मेदारों का कहना है कि स्वीपर का काम लाश खोलना और सिलाई करना है लेकिन भीतर का वीडियो बाहर कैसे आया, इसको लेकर CMO डॉ. प्रदीप कुमार ने विभागीय जांच शुरू कराई है।
वायरल वीडियो बुधवार का बताया जा रहा है। जिसमें कृषि अधिकारी की प्लेटफार्म पर अचानक मौत के बाद उनका शव यहां पोस्टमॉर्टम को लाया गया था। वीडियो में सत्यवीर नाम का स्वीपर शव के सिर में हथौड़ा मारकर उसे खोलता दिख रहा है। जबकि कोई शख्स वीडियो बना रहा है। एक आवाज यह भी आई है कि सबसे मेन चीज होती है कि डाक्टर साहब हों, जल्दी लिखने वाले।
वीडियो सामने आने के बाद विभागीय स्तर पर खलबली मच गई है। वजह है कि पोस्टमार्टम बेहद सीक्रेट प्रक्रिया होती है तो भला किस तरह कोई अन्य शख्स भीतर पहुंचकर इसकी वीडियोग्राफी कर गया। सीएमओ ने बताया कि पोस्टमार्टम के वक्त किसी का भी प्रवेश वर्जित है। किस स्तर पर चूक हुई कि बाहरी तत्व भीतर आ गए, इसकी जांच कराई जा रही है।