बदायूॅं जनमत। हाल ही में किसान ने मौसम की मार झेली है। जिसके चलते तेज हवा और ओलावृष्टि से किसानों की फसलें चौपट हो गईं। तो वहीं अब किसान आवारा पशुओं की भी मार झेल रहा है। आवारा गौवंश धान आदि की फसलों को दिनदहाड़े खेत में घुसकर चर रहे हैं।
ऐसे में प्रशासन के आवारा पशुओं को लेकर किये जा रहे तमाम वादों की भी पोल खुल रही है। गौशालाएं होने के बावजूद आवारा गौवंश फसलें चौपट किए हुए हैं, यह किसान के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बना हुआ है। अधिकतर ब्लॉक उसावां क्षेत्र के जंगलों में खुलेआम दिनदहाड़े आवारा पशु खेतों में घुसे फसलें चरते देखें जाते हैं। फोटो ब्लॉक उसावां के उसहैत-कटरा रोड़ का है। जिसमें एक किसान के धान के खेत में आधा दर्जन से अधिक आवारा गौवंश घुसकर फसल का रहे हैं। किसान बेहाल है, परेशान है और प्रशासन के पास केवल खोखले दावे हैं।
