बदायूॅं जनमत। स्वतंत्रता दिवस तक चलाए जा रहे ‘मेरी माटी मेरा देश’ एवम हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय के शिक्षकों ने प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता एवम एनएसएस के नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में विकास भवन जाकर जिला प्रशासन को 500 तिरंगा भेंट किए। वहीं महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय बिल्सी के प्राचार्य डॉ पंकज कुमार सिंह ने भी 300 राष्ट्रीय ध्वज भेंट किया।
जिला प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जनपद के प्रत्येक घरों पर तिरंगा फहराया जाना सुनिश्चित किया है। जिसके लिए सभी सरकारी विभागों को राष्ट्रीय ध्वज की व्यवस्था करने का लक्ष्य दिया गया है। इसी क्रम में उच्च शिक्षा विभाग को 15 हजार राष्ट्रीय ध्वज के निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष आज राजकीय महाविद्यालय ने विकास भवन में स्थापित ध्वज संग्रह केन्द्र में जिला विकास अधिकारी श्वेतांक पांडेय को कुल 800 ध्वज सौंपा। जिला विकास अधिकारी श्वेतांक पाण्डेय ने सभी शिक्षकों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षा से समाज और राष्ट्र सशक्त होता है। जिसमें शिक्षकों की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। प्राचार्य डॉक्टर श्रद्धा गुप्ता ने कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर घर तिरंगा अभियान में उच्च शिक्षा का योगदान सुनिश्चित करना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने जिला प्रशासन को अवगत कराया कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता को मजबूत करने के लिए जन जागरण हेतु प्रदेश के समस्त राजकीय महाविद्यालय दृढ़ संकल्पित है।
इस अवसर पर डॉ अंशु सत्यार्थी, डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ संजीव राठौर, डॉ नीरज कुमार, डॉ सरिता यादव, डॉ सचिन कुमार, गौरव पाली आदि उपस्थित थे।