बदायूॅं जनमत। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह एवं शहर अध्यक्ष वफाती मियां चौधरी के संयुक्त नेतृत्व में परशुराम चौक से गांधी ग्राउंड तक देश के अमर शहीदों की याद में एक शहीद स्मृति मार्च निकाला गया, जो कि बापू प्रतिमा के समक्ष राष्ट्रगान करके समाप्त हुआ। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर एक बैठक में शहीदों को याद करते हुए बैठक की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि हमारे देश के शहीदों ने कांग्रेसी योजना कितनी ही जेल यात्राएं कर इस देश को अंग्रेजों के शिकंजे से मुक्त कराया था। वहीं आज देश में जो परिस्थितियां हैं उसमें हर भारतीय का कर्तव्य है कि देश की एकता अखंडता कायम रखने के लिए हमें एकजुटता के साथ खड़ा होना पड़ेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव जितेंद्र कश्यप ने कहा कि आज हम लोग आजादी के पर्व से पूर्व यह शहीद स्मृति मार्च निकालकर बापू के समक्ष याचना करेंगे कि देश के सत्ताधारियों को सद्बुद्धि दे कि वे देश को सकारात्मक सोच के साथ विकास की ओर ले जाने का प्रयास करें। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी वफाती मियां चौधरी ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपनी जान कुर्बान की है और देश की आजादी के योगदान में भी कांग्रेस पार्टी का योगदान रहा है।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुरेश राठौर, उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह, उपाध्यक्ष वीरेश तोमर, महासचिव डॉ राम रतन पटेल, शहर अल्पसंख्यक कांग्रेस के अध्यक्ष वन्ने खां, एससी एसटी के जिलाध्यक्ष मुनेंद्र कनौजिया, महिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष उपासना सिंह, जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष राजवीर सिंह यादव, उसहैत नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष टिंकू मियां, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सलारपुर अध्यक्ष मोर ध्वज राजपूत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सद्दाम हुसैन, वीरेश यादव, महासचिव अहिलकार सिंह, प्रवेश कुमार, फहीम खान, मिर्जा गालिब, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता शमशाद हुसैन, रमेश कुमार, शोएब अहमद, शराफत हुसैन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।