ठेकेदार की लापरवाही से निर्माणाधीन टैंक के पानी भरे गड्ढे में गिरकर तीन साल के मासूम की मौत

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। पानी भरे गड्ढे में डूबकर एक तीन साल के मासूम की मौत हो गई। परिजनों को हादसे की जानकारी घटना के तकरीबन चार घंटे बाद मिली। मासूम का शव पानी में उतराता हुआ मिला। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
हादसा थाना मूसाझाग इलाके के गांव भगवतीपुर में हुआ। यहां प्रधानमंत्री स्वच्छ पेयजल योजना के तहत ओवरहेड टैंक का निर्माण चल रहा है। निर्माण कार्य के लिए ठेकेदार ने पानी एकत्र करने को वहां लेबर से एक गड्ढा खुदवा लिया है। इसी गांव में रहने वाले डालचंद्र का बेटा अनुज (3) सोमवार को घर से खेलने निकला और गड्ढे में डूब गया।
डालचंद्र खेत पर काम करने गया था। परिवार वालों को लगा कि अनुज उसके साथ गया है। दोपहर को जब डालचंद्र लौटा तो परिजनों ने अनुज के बारे में पूछा। जानकारी हुई कि वह डालचंद्र के साथ नहीं था तो पूरे परिवार ने उसकी तलाश शुरू कर दी। इधर, अनुज का शव गड्ढे में उतराता हुआ मिला तो गांव वालों ने डालचंद्र के परिजनों को मामले की जानकारी दी। कुछ देर बाद परिजन रोते-बिलखते मौके पर जा पहुंचे। शव को निकाला गया। जबकि बाद में पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम को भेज दिया है।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *