बदायूॅं जनमत। बदायूं व संभल जिलों की सीमा पर युवक का शव पड़ा मिला। युवक अलीगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं उसके गले व पेट पर चोट के निशान देख मौके पर पहुंचे रिश्तेदारों ने हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
जरीफनगर थाना क्षेत्र में संभल की सीमा से सटे भीमपुर गांव के पास कलेथा चौराहे पर झाड़ियों में घास काट रहे किसानों को बुधवार दोपहर युवक की लाश पड़ी मिली। कुछ देर में ही पूरे गांव में इसकी सूचना पहुंच गई और देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जुट गई। घटना की जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव कब्जे में ले लिया।
पुलिस ने शव की तलाशी ली तो जींस की जेब में एक मोबाइल मिला। उस मोबाइल के जरिये जानकारी हुई कि युवक अलीगढ़ के थाना दादों इलाके के किस्तोली गांव का टिंकू (20) पुत्र रामजीलाल है। यह भी तथ्य उजागर हुआ कि कलेथा गांव में उसकी ननिहाल है। यहां रहने वाला दामोदर उसका मामा है।
मामा दामोदर ने बताया कि मंगलवार दोपहर उसकी टिंकू से फोन पर बात हुई थी। वह सांकुरा में हो रहे रामलीला देखने जाने की बात कह रहा था। जबकि इसके बाद बुधवार को उसका शव मिला है। बताया जाता है कि युवक घर पर परिजनों से भी रामलीला देखने जाने की बात कहकर निकला था। सीओ सहसवान ने भी घटनास्थल का मुआयना कर पुलिस को जल्द खुलासे का निर्देश दिया है।
वहीं मामा दामोदर ने बताया कि टिंकू का बडा भाई उत्तम कुछ समय पहले गांव की एक लड़की को अपने साथ ले गया था। बाद में दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी। पुलिस ने जब युवती को कोर्ट में पेश किया तो उसने भी उत्तम के पक्ष में बयान दिया था। तब से उत्तम गांव में नहीं रहता। वहीं लड़की पक्ष के लोग टिंकू समेत पूरे परिवार से रंजिश मानते हैं। एसएचओ जरीफनगर राकेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट होगी। इसी आधार पर कार्रवाई होगी।