CHC चिकित्साधिकारी को नूरी रज़ा कॉलेज के प्रधानाचार्य शाहिद हुसैन ने भेंट किया कुरान

स्वास्थ्य

बदायूॅं जनमत। कस्बा सैदपुर स्थित सीएचसी के अधीक्षक व उप मुख्य चिकित्साधिकारी बदायूं डॉक्टर फिरासत हुसैन अंसारी का जिला महिला चिकित्सालय पीलीभीत के लिए तबादला हो गया है। बुधवार को स्टाफ की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान स्टाफ ने उन्हें फूल माला पहनाकर सम्मानित किया साथ ही उपहार भेंट किए। मुख्य अतिथि डीसी मनरेगा राम सागर यादव ने उनके कार्य की प्रशंशा की सीएचसी अधीक्षक डाक्टर जुनैद मेहंदी ने उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किया। वहीं नूरी रज़ा मेमोरियल कालेज के प्रधानाचार्य शाहिद हुसैन ने कुरान पाक भेंट किया।
अपने संबोधन में डॉ. फिरासत हुसैन ने कहा 2013 में उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्साधिकारी के तौर पर कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा दस साल तक कस्बा सहित आस पास के क्षेत्र के लोगों ने जो उन्हें इज्ज़त दी उसे कभी भूला नहीं सकता। उन्होंने स्टाफ की सराहना करते हुए कहा उनकी टीम ने कदम से कदम मिलाकर प्रदेशभर में सैदपुर सीएचसी का नाम रोशन किया। यही वजह रहीं सीएचसी को चार बार कायाकल्प अवार्ड से नवाजा गया। उन्होंने सभी का आभार जताया।
इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डाक्टर जुनैद मेहंदी, विकास श्रीवास्तव संजय यादव, इमरान मिर्ज़ा, फरनाज परवीन, मरियम खांन, वीपीएम नवेद अहमद, डाक्टर फरहा, डॉo सायमा गनी, इकबाल कादिरी, स्वेता, सहित स्टाफ मौजूद रहा। संचालन डॉo हिलाल बदायूंनी व जीनत आरा ने किया। इधर नगर पंचायत में भी डॉक्टर्स और चेयरमैन इशरत अली खां ने उन्हें विदाई दी।                   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *