बदायूॅं जनमत। रविवार को जिलेभर के शहरी और ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। सर्दी के खराब मौसम में भी मरीज दवा लेने पहुंच रहे हैं। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंच कर मेले का निरीक्षण किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामेश्वर मिश्रा सबसे पहले उसावां ब्लॉक के अंतर्गत कटरा सआदतगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। वहां डॉक्टर मरीजों को देखते पाए गए। निरीक्षण के दौरान कटरा सआदतगंज में 21 मरीजों को दवा दी जा चुकी थी। इसके बाद उसहैत के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया। जिसमें मरीजों की संख्या सर्वाधिक पाई गई। निरीक्षण के डॉ रज़िया मरीजों को देखते हुई मिलीं। निरीक्षण के समय तक 31 एलोपैथिक और 11 आयुर्वेदिक मरीजों को दवा दी जा चुकी थी।
इसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी म्याऊं के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे जहां 46 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका था। सीएमओ डॉ रामेश्वर मिश्रा ने बताया कि तीनों स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर मरीजों को देखते पाए गए। उन्होंने बताया कि सर्दी के इस मौसम में मासूम बच्चों को निमोनिया होने का खतरा रहता है। इसलिए बच्चों की अहतियात बेहद जरूरी है। इसके अलावा सांस और दिल के मरीजों के लिए भी सर्दी में बचाव बेहद जरूरी है। इस दौरान एसीएमओ डॉ मोहन झा आदि साथ थे।


