बदायूँ जनमत। बीआईएमटी कालेज में 77वां गणतंत्र दिवस कालेज प्रांगण में बहुत ही उत्साह व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। महाविद्यालय निदेशक अक्षज रस्तोगी, आशीष सिंधल व विकास आहूजा द्वारा सयुंक्त रूप से झण्डा फहराया गया और सलामी दी गई। इसके बाद सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गया।
महाविद्यालय निदेशक अक्षज रस्तोगी ने कहा कि आज हम सभी 77वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। यह दिन हमारे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योकि यह हमारे संविधान के लागू होने की वर्षगाॅठ है। हमारे संविधान ने हमे समानता, न्याय और स्वतंत्रता का अधिकार दिया है। इसलिए हम सब अपने देश की प्रगित में योगदान देने का संकल्प लें।
महाविद्यालय निदेशक आशीष सिंधल ने कहा कि हमारे देश की ताकत हमारी विविधता में है। इसलिए हमें एक-दूसरे के साथ सम्मान व भाईचारे के साथ रहना चाहिए। महाविद्यालय निदेशक विकास आहूजा ने कहा कि हम सब एक मजबूत, विकसित और समृद्ध भारत के निमार्ण में अपना-अपना योगदान देने का संकल्प लें। कालेज डीन अरविन्द कुमार गुप्ता ने कहा कि आज हमारे लिए बहुत गर्व का दिन है, क्योंकि हमारा संविधान इसी दिन 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था। इस अवसर पर चीफ प्राॅक्टर सौरभ सक्सेना सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।




