सकलैन मियां हुए सुपुर्द-ए-खाक, ग़ाज़ी मियां के पगड़ी बांधकर सौंपी गई खानकाह शराफतिया की जिम्मेदारी

धार्मिक

बरेली जनमत। आज रविवार (इतवार) 22 अक्टूबर 2023 को सुबह पौने ग्यारह बजे इस्लामियां कॉलेज के मैदान में हज़रत शाह मोहम्मद सकलैन मियां हुज़ूर की नमाज़ ए जनाजा अदा की गई। उनकी नमाज़ उनके खलीफा ग़ाज़ी मियां ने पढ़ाई, इसके बाद उन्हें हज़रत शराफत अली मियां रह• के मज़ार के बराबर में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। बता दें आपका विसाल 20 अक्टूबर 2023 जुमे को हुआ था। आपके नमाज़ ए जनाजा में देश विदेश से आए आपके मुरीदैन ने शिरकत की। मुरीदीन की तादाद के चलते बरेली शहर की रफ्तार थम गई। मैदान से लेकर गली-कूचों तक बस लोगों की भीड़ ही भीड़ थी। इस दौरान कई खानकाहों के लोगों समेत राजनैतिक लोग भी आपके आखिरी दीदार को पहुंचे।

ग़ाज़ी मियां के पगड़ी बांध सौंपी गई जिम्मेदारी

खानकाह शराफतिया नक्शबंदी के सज्जादानशीन हज़रत शाह मोहम्मद सकलैन मियां हुज़ूर के विसाल और उनके सुपुर्द-ए-खाक होने के बाद नम आंखों के साथ हज़रत ग़ाज़ी मियां के सिर पर पगड़ी बांधी गई। अब से खानकाह शराफतिया नक्शबंदी के सज्जादानशीन हज़रत ग़ाज़ी मियां होंगे। वहीं हज़रत शाह मोहम्मद सकलैन मियां हुज़ूर के द्वारा किए जा रहे खिदमते ख़ल्क़ के कामों को अब ग़ाज़ी मियां की सरपरस्ती में अंजाम दिया जायेगा। जिम्मेदार, खानदान और खानकाह से जुड़े लोगों की मौजूदगी में ग़ाज़ी मियां के सिर पर पगड़ी बांधी गई और फूल मालाएं पहनाकर उनका इस्तकबाल किया गया।     

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *