गैंगस्टर के अपराधियों पर चला प्रशासन का हंटर, अवैध तरीके से बनी संपत्ति जब्त

अपराध

बदायूॅं जनमत। डीएम के निर्देश और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुपालन में आज गुरूवार को प्रशासन द्वारा कस्बा उसहैत के दो गैंगस्टरों के अपराधियों की सम्पत्ति जब्त की गई।
तहसीलदार शिव कुमार शर्मा के साथ उसहैत थाना प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह दल बदल के साथ उसहैत के वार्ड संख्या चार में पहुंचे। जहां प्रशासन द्वारा उद्घोषणा की गई कि आरोपी चंदा उर्फ चांद मियां पुत्र बाबू द्वारा आपराधिक कृत्य कारित कर अर्जित अवैध धनराशि से उसहैत में 300 वर्गमीटर में बनाये गये मकान जिसकी अनुमानित कीमत बारह लाख साठ हजार आठ‌ सौ अस्सी पैसे और आरोपी लाला पुत्र सोने बंजारा द्वारा आपराधिक कृत्य कारित कर अर्जित अवैध धनराशि से उसहैत में बनाये गये मकान की अनुमानित कीमत सत्तर हजार नौ सौ बीस रूपए दस पैसे को गैंगस्टर की धारा के तहत सरकार के पक्ष में जब्त किये जाने की कार्यवाही की गई।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *