बदायूॅं जनमत। सदर नगर पालिका के समीप एक ट्रांसपोर्ट पर रखे अवैध पटाखों को सीओ सिटी ने नेतृत्व में पुलिस ने पकड़कर ट्रांसपोर्ट को सीज कर दो लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जाता है कि आज बुधवार को दोपहर के समय सीओ सिटी आलोक मिश्रा को एक ट्रांसपोर्ट में अवैध पटाखों का जखीरा रखें होने की सूचना मिली थी। जिस पर सीओ सिटी आलोक मिश्रा और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र सिंह ने पुलिस बल के साथ सदर कोतवाली क्षेत्र के नगर पालिका के समीप एक ट्रांसपोर्ट में छापा मारा। बताते हैं कि छापे के दौरान ट्रांसपोर्ट में अवैध पटाखे मिले जिस पर पुलिस ने ट्रांसपोर्ट स्वामी और उसके मुनीम को हिरासत में लिया है। उधर ट्रांसपोर्ट मलिक का कहना है कि यह पटाखे उनके नहीं हैं, किसी व्यापारी के हैं जो ट्रांसपोर्ट द्वारा मंगाये गए थे। उसके अंदर क्या है उसको नहीं पता। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ट्रांसपोर्ट को सीज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।