बदायूं नगर पालिका के कर्मचारी ने प्रमाण पत्र बनाने को मांगी रिश्वत, चेयरपर्सन ने किया सस्पेंड

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत‌। सदर नगर पालिका परिषद के कर्मचारी का प्रमाण पत्र बनाने के बदले रिश्वत मांगते एक वीडियो प्रसारित हो रहा है। वीडियो क्लीपिंग में पालिका कर्मी मकसूद अली ने मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जाने के बदले अवैध रूप से धन की मांग कर रहा था। इसका संज्ञान होने पर संबंधित कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए गए।
साथ ही पालिका सभागार में समस्त कर्मचारियों की एक बैठक की गई। जिसमें समस्त कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए गए कि कोई भी कर्मचारी पालिका से संबंधित किसी भी कार्य के लिए अवैध रूप से धन की मांग न करे। यदि कोई भी कर्मचारी पालिका के किसी भी कार्य में अवैध धन की मांग करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध नियमनुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में पालिका के मुख्य सफाई निरीक्षक मोहम्मद तय्यब, सफाई निरीक्षक केशव गंगवार, सफाई निरीक्षक राजीव मलिक, सहायक अभियंता जल सतीश कुमार, अवर अभियंता कृष्ण गोपाल चंद्रा, कार्यालय अधीक्षक खालिद अली खां, लिपिक नवेद इकबाल गनी, लिपिक सचिन सक्सेना, लिपिक साहिर हुसैन आदि स्टाफ मौजूद रहा।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *