तहसील स्तरीय दिव्यांग प्रतियोगिता का चेयरपर्सन नूरसबा बेगम ने किया उद्घाटन, समापन पर बांटे पुरुस्कार

खेल

बदायूॅं जनमत। बीआरसी मैदान पर बेसिक शिक्षा विभाग के दिव्यांग छात्रों के लिए तहसील स्तरीय दिव्यांग बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वजीरगंज समेत अन्य ब्लॉकों से आये छात्रों ने भी प्रतिभाग किया। प्रतिभाग करने वाले छात्रों को  प्रथम द्वित्तीय तृतीय एवं अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरुस्कार प्रदान किये।
वजीरगंज ब्लाक संसाधन केंद्र पर आयोजित तहसील स्तरीय दिव्यांग बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम वजीरगंज चेयरपर्सन नूरसबा बेगम ने फीता काटकर एवं माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इसके पश्चात हरीझंडी दिखाकर 50 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में दौड़ प्रतियोगिता, सुलेख, कला, जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़, छूकर देखो आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में दिव्यांग छात्रों ने अपने पूर्ण मनोयोग व हौंसले से पूरा दमखम दिखाकर प्रतियोगिताओं में बाजी मारी। जिसकी सराहना वहां मौजूद शिक्षकों ने की।
इस मौके पर सलमान खान ने दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें हर संभव सहयोग देने की बात कही। शिक्षक हिलाल अहमद ने कहा कि दिव्यांग छात्रों के हौंसलो को देखकर साफ प्रतीत है कि प्रतिभाएं संसाधनों की मोहताज नहीं हैं। प्रतियोगिताओं में विजेता रहे विभिन ब्लॉकों व स्कूलों के छात्रों में मोहित, सोनाक्षी, अंशु, सुभाष, लकी, भूपेंद्र, दीपा, अर्पति, मंजवती, गोविंद, जलधारा, सिमलेश आदि को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में स्पेशल एजुकेटर राजेश मौर्य, एआरपी डॉ महीपाल टंडन, अम्बिका सिंह, राजेश कुमार एवं प्राथमिक शिक्षक संगठन तहसील प्रभारी विनेश मिश्रा, मंत्री सलमान खान, हिलाल अहमद बदायूँनीव खेल अनुदेशक गुरुदेव शर्मा, अजय, रघुनंदन, सुरेंद्र एवं अन्य स्पेशल एजुकेटर्स में तेजप्रताप सिंह, मनीषा कुमारी, प्रज्ञा, तरुण, प्रतिभा, परसुराम सिंह, सुनीता यादव, रजनीश, मुकेश कुमार, प्रदन्या मिश्रा, रजनेश, परशुराम, प्रतिभा, तरुण एवं कार्यालय स्टाफ से अमित गुप्ता योगेंद्र कुमार, नरेश कुमार आदि का पूर्ण सहयोग रहा।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *