घर में घुसे बदमाशों ने खेत से लौटे किसान को गोली मारी, फसल रखाने खेत पर गया था किसान

अपराध

बदायूॅं जनमत। आवारा गौवंशों से फसल की रखवाली करके देर रात घर लौटे किसान को उसके ही घर में घुसे बदमाशों ने गोली मारी दी। गोली की आवाज़ सुनकर पड़ोसी जाग गये और शोर मचाने लगे। उधर घर में घुसे बदमाश खुदको घिरा देख फरार हो गये। परिजन रात में ही किसान को जिला अस्पताल ले गये। वहीं किसान के बेटे ने पुलिस को सारी घटना बताई। उसकी तहरीर पर पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ गंभीर धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। घटना थाना उसहैत क्षेत्र के गांव वारीखेड़ा की है। गांव निवासी ध्यानपाल (50) पुत्र महीपाल बीती रात अपनी फसल को आवारा गौवंशों से बचाने अपने खेत पर गये थे। रात करीब 1:30 बजे वह खेत से अपने घर लौटे। वह अपने घर के बरामदे तक ही पहुंचे थे उन्होंने देखा कि बरामदे के बाहर तीन अज्ञात बदमाश खड़े हैं। बदमाशों को देखकर ध्यानपाल ने उन्हें टोंकते हुए अपनी टार्च जलाई। इसी दौरान तीनों में से किसी एक बदमाश ने जान से मारने की नियत से ध्यानपाल के गोली मारी दी। गोली ध्यानपाल के सीने में लग गई। गोली की आवाज़ सुनकर ग्रामीण ध्यानपाल के घर की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों की आवाज सुनकर बदमाश मौके से फरार हो गए।
ध्यानपाल के बेटे दीपक ने घटना से संबंधित तहरीर थाना पुलिस को दी। इस पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। किसान के बेटे दीपक ने बताया कि उसके पिता जिला अस्पताल में भर्ती हैं।           

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *