बदायूॅं जनमत। खेत पर जा रहे किसान पर सांड ने हमला बोल दिया। सांड ने उसे सींगों पर उठाकर सड़क पर पटक दिया, जिससे किसान की मौत हो गई। ग्रामीणों ने सांड को भगाया। बाद में घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बिल्सी कस्बे के मोहल्ला संख्या एक खैरी रोड निवासी पीतांबर पाल (68) खेतीबाड़ी करके अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। वह शनिवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे अपने खेत पर जा रहे थे। उस दौरान बिजनौर-बदायूं हाईवे पर जाहरवीर बाबा के मंदिर के नजदीक दो छुट्टा सांड सड़क के बीच में आपस में लड़ रहे थे।
सांडों की लड़ाई के चलते तमाम लोग साइड से होते हुए निकल रहे थे। पीतांबर भी साइड से निकलने की कोशिश में उनके नजदीक पहुंच गए। तभी एक सांड़ दौड़ता हुआ आया और उन्हें अपने सींगों पर उठाकर सड़क पर पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। यह देखकर राहगीरों ने शोर मचाया। कुछ ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर आ गए। उन्होंने जैसे-तैसे सांडों को भगाया। राहगीरों की सूचना पर उनके परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए। वह किसान को तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल ले गए लेकिन कुछ देर बाद किसान ने दम तोड़ दिया। परिवार वाले उनका शव अपने घर ले गए थे। दोपहर बाद उन्होंने थाना पुलिस को सूचना दी, जिससे पुलिस उनके घर पहुंच गई और उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। किसान की मौत से परिवार वाले बेहाल है।