बाबा साहेब वाहिनी के तत्वावधान में सहसवान विधानसभा में सपा का संविधान बचाओ सम्मेलन

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। बाबा साहेब वाहिनी के तत्वाधान में आज बदायूं लोकसभा की सहसवान विधानसभा में “संविधान बचाओ सम्मेलन” का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अथिति के रूप में समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव सम्मिलित हुए। अध्यक्षता पूर्व मंत्री ओमकार सिंह यादव ने की तथा विशिष्ट अथिति के रूप में बाबा साहेब वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार जाटव सम्मिलित हुए।
संविधान बचाओ सम्मेलन में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि जिस प्रकार हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों से संघर्ष करके आज़ादी को हासिल किया उसी प्रकार समाजवादी पार्टी संविधान बचाने के लिये भाजपा की डबल इंजन की सरकार से संघर्ष कर रही है। क्योंकि यदि भाजपाई 2024 के अपने षड्यंत्र में सफल हो गए तो संविधान के साथ-साथ उसमें निहित बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अंबेडकर की आत्मा भी समाप्त हो जायेगी। इसिलये बाबा साहेब की आत्मा को बचाने के लिये उत्तर प्रदेश से आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा का सफाया करके समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को इतना मजबूत कर देना है कि बिना उनकी भागीदारी के केंद्र में कोई सरकार न बन सके। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा नेताओं ने बड़ी ही कुटिलता के साथ किसानों के यूरिया के कट्टे में से दस किलो यूरिया कम करके गरीब किसानों के साथ छल किया है। 2014 से पहले भाजपा के नेता सिलेंडर के साथ बापू की प्रतिमा के पास महंगाई का रोना रोते थे जबकि, आज सिलेंडर लगभग बारह सौ रुपये का और डीजल, पैट्रोल सौ के पार पहुँच चुके हैं। आगे कहा कि हर साल दो करोड़ नौकरियाँ देने की बात कही थी और आज देश मे बेरोज़गारी अपने चरम पर पहुँच चुकी है। देश व प्रदेश की आमजनता भाजपा नेताओं के कुकृत्यों को समझ चुकी है और 2024 में इनको सबक सिखाकर ही दम लेगी।
अध्यक्षता करते हुए पूर्व राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश में जब जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनी है तब तब पूरे प्रदेश में चहुमुँखीं विकास कार्य हुए हैं।
आज समय आ गया है कि धर्मेन्द्र यादव को बदायूं लोकसभा से एतिहासिक जीत दिलाकर अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करना है।
इस मौके पर बाबा साहेब वाहिनी की प्रदेश उपाध्यक्ष रेखा चंद्रा, मोरसिंह जाटव, राजू जाटव, नेमसिंह, राहुल यादव, गुलाब सिंह, चंद्रकेश यादव, रज्जन लाल सागर, चरन सिंह, संजीव कुमार, ब्रजेन्द्र यादव, नरेश पाल, राजेन्द्र सिंह एड0, सी0 एल0 गौतम, रामजीमल, राकेश कुमार, हरि सिंह, मलखान सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
इससे पूर्व धर्मेन्द्र यादव ने विश्वप्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत गायक पद्मभूषण उस्ताद राशिद खान के आकस्मिक निधन पर उनके बदायूं आवास पर जाकर परिजनों से भेंट की तथा शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उस्ताद राशिद खान ने अपने संगीत के माध्यम से बदायूं का नाम पूरे देश मे प्रसिद्ध किया। उनके निधन से संगीत के साथ साथ बदायूंवासियो को भी अपूरणीय क्षति हुई है। दुःख की इस घड़ी में पूरा समाजवादी परिवार उनके परिजनों के साथ है। तत्पश्चात पूर्व नगर अध्यक्ष मुश्ताक बाबा के छोटे भाई मुन्ना चौधरी के आकस्मिक निधन पर उनके आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की तथा सपा नेता अली फरशोरी के प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *