बदायूॅं जनमत। स्टूडेंट पुलिस अनुभवात्मक अधिगम प्रशिक्षण के अंतर्गत सदर कोतवाली में प्रभारी बृजेंद्र सिंह, पुलिस निरीक्षक अंकित कुमार एवं मोहम्मद शारिक ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें बालकों के अनाथालय ले जाकर संचालन की पद्धति से परिचित कराया गया। प्रशिक्षण में नितिन सिंह, सुमित, स्नेहा बघेल, विशाल आदि सहभागी बने।
वहीं मुजरिया थाने में थाना प्रभारी रेनू सिंह, इंस्पेक्टर अनिल कुमार एवम श्रीपाल सिंह यादव ने छात्र छात्राओं को प्रशिक्षित किया। यहां भी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को बदायूं के अनाथालय का भ्रमण कराकर उनकी गतिविधियों से परिचित कराया गया। यहां पर अजय कुमार सिंह, चांद मियां, संगीता, नीतू सागर, प्रीती आदि ने प्रशिक्षण लिया।