बदायूॅं जनमत। टेट पास मोअल्लिम रहबर ऐ उर्दू एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मोहम्मद अय्यूब ख़ान को बिहार की राजधानी पटना में नेशनल उर्दू एवार्ड मिलने से जनपदवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। श्री खान को उक्त अवार्ड 4000 उर्दू भर्ती में की गई जद्दोजहद की वजह से मिला है। बता दें मोहम्मद अय्यूब खांन जिले के कस्बा इस्लामनगर के निवासी हैं।
उक्त प्रोग्राम उर्दू एकेडमी बिहार की राजधानी पटना में हुआ। जिसमें गोल्ड मेडल कोमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद रफ़ीक़, एवार्ड कोमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वासिल अली गुर्जर, कोमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ तेलंगाना के स्टेट प्रेसिडेंट जनाब वसीउद्दीन ने अय्यूब खांन को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
मुबारकबाद देने वालों में टेट पास मोअल्लिम रहबर ऐ उर्दू एसोसिएशन की अध्यक्ष उम्मे सफ़िया फरीदी, सेक्रेटरी ज़ुबैर खान, अलीम मोहम्मद खान, शबाना परवीन, इलाहाबाद के जनाब नफ़ीस अहमद , कमरूल हसन, नाज़िश, समरुन्निसा, तुफैल अनवर, अफसर खान, पेशे इमाम जामा मस्जिद जनाब नसीमुद्दीन खान, पूर्व विधायक हाजी बिट्टन अली, डॉ अफ़रोज़, डॉ सालिम, खतीब हसन, हसीब खान, शराफत ख़ान, तारिक़, मो. असलम आदि शामिल थे।