बदायूॅं जनमत। शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन की बैठक में शिक्षकों ने अपने अपने नवाचारों का उत्कृष्ट तरीके से प्रस्तुतीकरण किया। शिक्षकों ने मुख्य अतिथि एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को सम्मानित किया।
बिसौली के मोहल्ला सांई विहार स्थित एक रेस्टोरेंट के हाल में आयोजित बैठक में जनपद के विभिन्न ब्लाकों से आये शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने अपने नवाचारों का प्रस्तुतीकरण किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन मनोज कुमार सिंह ने एसोसिएशन द्वारा प्रदेश में किये जा रहे कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बदायूं में राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। श्री सिंह ने नवाचारी शिक्षक शिक्षिकाओं के नवाचारों की सराहना करते हुए बैठक आयोजन हेतु शैक्षिक नवाचार टीम को बधाई दी। आयोजक जिला अध्यक्ष सुधा मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
बैठक में संजीव सक्सेना, मनीष कुमार, संतोष सक्सैना, प्रशांत सिंह, सुधा मिश्रा, चन्द्रमुखी, संगीता, नीलम वार्ष्णेय, कंचन सक्सेना, संध्या मौर्य, पूनम सक्सेना, शशी बाला, नीरज भारती आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।