बदायूॅं जनमत। बीआईएमटी कालेज में आर्टीफिशियल इंटलिजेन्स और मशीन लर्निंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला कृत्रिम बुद्धिमता और मशीन लर्निंग के क्षेत्र में नवीनतम रूझानों को समझने और तकनीकी कौशल को बढाने का एक सुनहरा अवसर है। कार्यशाला में वक्ता सोनवीर शाक्य ने छात्र-छात्राओं के साथ एआई पर विचार विमर्श किया और मुख्य बातों को साझा किया। उन्होंने एआई के द्वारा किस तरह से फोटो वीडियो एडिटिंग, बेवसाइट निर्माण, कोडिंग, चैट जीपीटी का स्मार्ट प्रयोग कैसे करें इसके बारे में छात्र-छात्राओं को समझाया। जिसमें सभी पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कालेज के डायरेक्टर आशीष सिंघल ने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ पेशेवर तैयार करना नहीं बल्कि नेतृत्वकर्ता बनाना है। हम सभी को एआई के सभी पहलुओं को समझते हुए आगे बढ़ते जाना चाहिए। अन्त में कालेज के डीन अरविन्द गुप्ता ने कहा कि एआई का भविष्य छात्र-छात्राओें एवं देश के लिए भी सुनहरा है। इस मौके पर कालेज के चीफ प्राक्टर सौरभ सक्सेना एवं समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
