बदायूॅं जनमत। मंगलवार सुबह एक युवक का शव नाले में पड़ा मिला। वह संभल जिले के चंदौसी गेट का रहने वाला था। सोमवार रात वह रिश्तेदार की बेटी की शादी में मां के साथ इस्लामनगर आया था। पुलिस का अनुमान है कि पैर फिसलने से नाले में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
मंगलवार सुबह इस्लामनगर के जमुनी मोहल्ले के कुछ लोग नाले के नजदीक से गुजर रहे थे। तभी उन्होंने युवक का शव नाले में पड़ा देखा। सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गई और लोगाें की मदद से युवक का शव बाहर निकलवाया। जब युवक के कपड़ों की तलाशी ली गई तो उसकी जेब से एक मोबाइल और आधार कार्ड मिला।
आधार कार्ड के जरिये ही उसकी पहचान हुई। युवक संभल जिले के चंदौसी गेट निवासी शमीम (40) पुत्र अबुल माजिद था। जानकारी पाकर कई लोग वहां आ गए। उन्होंने बताया कि शमीम सोमवार रात कस्बे के बिसौली तिराहा निवासी अपने रिश्तेदार शौकत अली की बेटी की शादी में अपनी मां के साथ आया था।
वह शादी के दौरान अचानक लापता हो गया था। इस पर परिवार वाले और रिश्तेदार उसको तलाश कर रहे थे। रातभर उसकी तलाश चलती रही लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। युवक वहां कैसे आया और नाले में कैसे गिर गया, इसका खुलासा नहीं हुआ है लेकिन पुलिस का अनुमान है कि युवक शायद पैर फिसलने से नाले में गिर गया। इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई होगी।