आंवला लोकसभा से बसपा प्रत्याशी हो सकते हैं आंवला चेयरमैन सैयद आबिद अली

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। समाजवादी पार्टी में गुटबाजी और बाहरी प्रत्याशी से नाराज़ होकर पद से इस्तीफा देने वाले नगर पालिका परिषद आंवला के चेयरमैन सैयद आबिद अली ने बसपा ज्वाइन कर ली है। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि वे आंवला लोकसभा से बसपा प्रत्याशी हो सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो आंवला लोकसभा में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। साथ ही परिणाम भी चौंकाने वाले हो सकते हैं।
जनमत एक्सप्रेस न्यूज के सूत्रों के अनुसार बसपा ज्वाइन करने से पहले से ही आंवला चेयरमैन सैयद आबिद अली लोकसभा चुनाव लड़ने का मन बनाए बैठे थे। उनकी उम्मीदवारी सपा से भी थी लेकिन, सपा ने बाहरी प्रत्याशी को आंवला का उम्मीदवार बना दिया। इससे आंवला और बरेली में सपा के संगठन में फूट पड़ गई। पार्टी में चल रही गुटबाजी से आहत होकर उन्होंने कल रविवार शाम सपा प्रमुख अखिलेश यादव को पत्र लिखकर त्यागपत्र दे दिया।
वहीं आज सोमवार को उन्होंने बसपा ज्वाइन कर ली। इसके बाद से उनके आवास पर बसपा कार्यकर्ताओं का तांता लगना शुरू हो गया। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि सैयद आबिद अली आंवला लोकसभा से बसपा के प्रत्याशी हो सकते हैं।         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *