बदायूॅं जनमत। तेज रफ्तार बारतियों से भरी बस पलट जाने से दो बाराती गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। गनीमत रही कि कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई। हालांकि बस में पचास से ज्यादा बराती सवार होने की खबर है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की छानबीन की।
हादसा दातागंज थाना क्षेत्र में गांव बेलाडंडी के निकट हुआ। यहां गुरूवार को बारातियों से भरी बस पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बारातियों से भरी बस की स्पीड तेज थी और बस अनियंत्रित होकर जा पलटी। वहीं बस में सवार लगभग आधा दर्जन यात्री घायल बताए जा रहे है। इनमें कई यात्रियों की हालत गंभीर कही जा रही है। बाकी चार मामूली रूप से घायल हुए बारातियों को निजी चिकित्सक के यहां ले जाकर प्राथमिक उपचार के बाद अपने गंतव्य के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया है।
जानकारी के मुताबिक कासगंज जनपद के होडलपुर निवासी अनोखे लाल के बेटे देवराज की बारात जिला शाहजहांपुर के भगवतीपुर के लिए रवाना हुई। बारातियों से भरी बस बदायूं जिले के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव बेलाडंडी मोड़ पर जैसे ही पहुंची चालका अपना आपा खो बैठा। तेज रफ्तार बस पलट गई। हादसे के बाद अफरा तफरी सी मच गई। चालक बस छोड़कर फरार हो गया है।
इधर हादसे में लगभग 6 से ज्यादा लोग घायल हुए। इनमें शुगर सिंह और अभिनन्दन को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां उनका उपचार जारी है। वहीं अन्य सभी मामूली रूप से घायलों को एक निजी चिकित्सक के यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद रवाना कर दिया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गनीमत रही कि हादसे में कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई, चूंकि बस में लगभग पचास से ज्यादा बराती सवार थे।