अहमद हसन इण्टर कॉलेज उसहैत में हाईस्कूल में रोहिणी बी और इंटर में श्रद्धा भारद्वाज ने बाजी मारी, लड़कियों का रहा बोलबाला

शिक्षा

बदायूॅं जनमत‌। अहमद हसन इण्टर कॉलेज में हाई स्कूल और इण्टर मीडिएट परीक्षा परिणाम 2024 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को कॉलेज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर एवं फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बोलते हुए नगर पंचायत चेयरमैन नबाव हसन ने कहा कि इण्टर मीडियट परीक्षा में श्रद्धा भारद्वाज ने 91.6% अंक पाकर कॉलेज और क्षेत्र का नाम रोशन किया किया है। ऐसे बच्चे बधाई के पात्र हैं। उन्होने कहा कि प्रतिभावान बच्चा किसी के छिपाने से नहीं छिपता। वह विषम परिस्थति में भी अपनी पहचान बना लेता है। उन्होंने शिक्षक वर्ग से बच्चों में छिपी प्रतिभा निखारने में जी जान से जुट जाने की अपील की। चेयरमैन नबाव हसन ने कक्षा 12 की उमरा मिर्जा, अलीशा बी, रीतू गुप्ता, वैष्णों देवी तथा आस्था गुप्ता के अलावा हाई स्कूल की प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली रोहिणी बी 86.66% अंक प्राप्त किए हैं। इसके अलावा बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्रा दिव्या, सोनम, मुस्कान बी, शाबिया, मनोज कुमार तथा शिवांशी को पुष्प माला पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर प्रबंधक डा.तसब्बर हुसैन, प्रधानाचार्य विमल सक्सेना, आशीष मिश्रा, कामेश यादव, मुजाहिद अली, हसनैन खां, तरन्नुम, शबा खानम, जेपी यादव तथा संजीव आदि मौजूद रहे।         

हाईस्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली रोहिणी बी : जनमत एक्सप्रेस।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *