गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन ने चिलचिलाती धूप में लोगों को पानी पिलाया

धार्मिक

कासगंज जनमत। गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन जो कि सामाजिक संस्था है। जिसका काम है लोगो की सेवा करना, यह संस्था मुख़्तलिफ़ तरीकों से समाज की सेवा करती है। सर्दी के मौसम में गरीबों, बेसहारों को कम्बल बाँटना, गर्मी की चिलचिलाती धूप में प्यासों को पानी पिलाना, पौधरोपण के समय में पौधे लगाना, और हेल्थ की समस्या से परेशान लोगों के लिए हेल्थ कैम्प लगाना, समय-समय पर ब्लड डोनेशन कैम्प लगाना इसी तरह गरीबों में राशन किट बांटना संस्था के मुख्य कार्य हैं।
इसी के तहत आज गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन के बैनर तले ठंडे पानी की सबील जिला कासगंज बिलराम गेट बिजली घर नम्बर एक के सामने लगाई गई। जिससे लोगों ने पानी पीया और गर्मी से राहत पाई। मकामी लोगों ने GNRF के इस काम को सराहा और हौसला अफजाई की। इस काम से लोगों को राहत पहुंची और पानी की कमी से होने वाली बीमारियों से बचाने की कोशिश की गई। इस मौके पर संस्था के ज़िम्मेदारों ने उपस्थित होकर इस पुण्य कार्य में अपना सहयोग दिया। बरकत बरकाती, कारी अब्दुल रज्जाक, जावेद अत्तारी, हाफिज आर्यन बरकाती, अलबाब अत्तारी, फहीम बरकाती, अदनान क़ादरी आदि मौजूद रहे।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *