जनमत एक्सप्रेस। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर शनिवार को, आज यानी 25 मई को छठे चरण का मतदान संपन्न होने वाला है। 25 मई को 58 सीटों के लिए मतदान किया गया। बता दें कि आखिरी चरण यानी सातवें फेज के लिए 1 जून को वोटिंग होगी। सातवें चरण में 8 राज्यों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा। वहीं चुनाव का परिणाम 4 जून को घोषित किया जाएगा। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने आज बिहार, पूर्वी यूपी में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। बता दें कि 25 मई को यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ।
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में लोगों ने जमकर मतदान किया। इस चरण में शाम छह बजे तक मतदान प्रतिशत 59.07% बताया जा रहा है और जानकारी के मुताबिक छठे चरण में सबसे ज्यादा बंगाल में 78 फीसदी वोटिंग हुई है।
महबूबा मुफ्ती धरने पर बैठीं…
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती शनिवार को धरने पर बैठ गईं। उन्होंने आरोप लगाया कि वोटिंग प्रक्रिया में भागीदारी को रोकने के लिए उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती ने बिजबेहरा इलाके में श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे को जाम कर दिया और हाईवे पर ही धरने पर बैठ गईं। कुछ अधिकारी महबूबा मुफ्ती को धरना खत्म करने के लिए मनाने आए। तो उन्होंने उनसे पूछा, “मेरी पार्टी के कार्यकर्ताओं और मतदान एजेंटों को क्यों गिरफ्तार किया गया? क्या वोटिंग प्रक्रिया में भागीदारी ही सरकार का लक्ष्य है? मैं सुबह से कोई कॉल नहीं कर पाई हूं। अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग के दिन सर्विस को अचानक निलंबन करने का कोई स्पष्टीकरण नहीं है।’