बदायूँ जनमत। विद्युत वितरण मंडल बदायूं की ओर से पूनम लान में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य, पावर 2047 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक एवं पूर्व मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में दर्जनों उपभोक्ताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव, नगर पालिका परिषद बदायूं की चेयरमैन दीपमाला गोयल, दातागंज ब्लाक प्रमुख अतेंद्र विक्रम, मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज ने कार्यक्रम को संबोधित कर सरकार द्वारा चलाई जा रही विद्युत योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से विद्युत योजनाओं एवं दुरुपयोग के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार, नोडल अधिकारी हर्ष कुमार, अधिशासी अभियंता प्रवेश कुमार, रामलाल, राम निहाल वर्मा, राजनाथ यादव, उपखंड अधिकारी राम गोपाल राठौर, मनीष कुमार यादव, ब्रज भूषण त्यागी, अवर अभियंता विकास कुमार, प्रमोद कुमार राणा, अशोक कुमार, मनोज कुमार शर्मा, मोहम्मद मियां कुरैशी, उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन, प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चंद्र यादव, जिला अध्यक्ष ठाकुर धीरेंद्र कुमार सिंह, जिला कोषाध्यक्ष कृपाल सिंह, जिला संयोजक वीरपाल सिंह, कुलदीप शर्मा, छविराम यादव, अमर सिंह धर्मवीर, राजीव कुमार आदि सहित सैकड़ों उपभोक्ता एवं विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ अक्षत अशेष ने किया।