बिसौली में फार्मर रजिस्ट्री को लेखपाल, पंचायत सहायक और कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत‌। तहसील बिसौली सभागार में एग्री स्टॉक योजना के अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के लिए तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में लेखपाल, पंचायत सहायक एवं कृषि विभाग के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला ने कहा फार्मर रजिस्ट्री के तहत किसानों के भूलेख डेटाबेस को एक साथ करके प्रत्येक समान नाम व पिता के नाम वाले किसानों के समूह तैयार किए जाएंगे। इसके बाद किसानों से जुड़े सभी विवरण ऑनलाइन होंगे। किसानों का एक यूनिक आईडी के साथ गोल्डन कार्ड बनेगा जिसमें सभी वंचित सूचनाओं अंकित रहेगी। श्री शुक्ल ने बताया इसके माध्यम से किसानों को फसली ऋण, फसली बीमा, आपादा राहत, परामर्श आदि सुविधाएं पाने में सुगमता होगी। दिसंबर यानी 19 वीं किस्त की सम्मान निधि वही किसान पाएंगे जिनकी फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। विषय वस्तु विशेषज्ञ नेत्रपाल सिंह ने कहा फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के लिए 10 जुलाई से रोस्टर के आधार पर सभी ग्रामों में काम किया जाएगा। जिसके लिए किसानों को अपना आधार कार्ड, आधार से लिंक मोबाईल नम्बर, अपनी सभी खतौनी लेकर कैंप में आना होगा।

जनमत एक्सप्रेस के लिए आईएम खांन की रिपोर्ट: जनमत एक्सप्रेस। 9997667313

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *