बदायूॅं जनमत। नूरी रज़ा मेमोरियल कॉलेज सैदपुर में 36 वें स्थापना दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अपनी अपनी क्लास में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को स्कूल परिवार की ओर से सम्मानित किया गया। स्कूल प्रबंधक नजमा बेगम ने बच्चों को मुबारकबाद देते हुए कहा ऐसे ही मेहनत और लगन से पढ़ाई करे और अपने गुरुजनों का सम्मान और स्कूल का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा मां बाप के बाद सबसे बड़ा मर्तबा गुरू का है इसलिए उनकी बात पर अमल करें। उन्होंने कहा कालेज परिवार हमेशा गरीब बच्चों की मदद कर रहा है आगे भी ऐसे गरीब बच्चों की मदद की जाती रहेगी। स्कूल संस्थापक जाहिद हुसैन ने कहा आज मुस्लिम समाज की बेटी भी पढ़ाई कर रही है और उन्हें करना भी चाहिए। जब बेटी पड़ी होगी तो उसकी आने वाली नस्लें भी पढ़ी होगी। इसलिए बेटियों को भी तालीम जरूर दिलाएं। उन्होंने कहा 11 जुलाई 1988 को स्कूल की स्थापना की गई थी। सलातो सलाम के बाद फातिहा के बाद हलवा तस्कीम किया गया।
इस दौरान प्रधानाचार्य एसएच कुरैशी, इकरार अहमद, अनूप बाबू सक्सेना, साजिद सलमानी, फिरोज खान, अब्दुल वाहिद, हुज़ैफ शेख, मुo आसिफ आदि मौजूद रहे। अली अहमद रज़ा ने बच्चों को हलवा वितरण किया।